Inspirational Thoughts In Hindi
- जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना,
ना कोई जीत अंतिम,
और ना कोई हार अंतिम।
- चुनौतियाँ ही जिंदगी को रोमांचक बनाती हैं।
और इसी से हमारी जिंदगी का निर्माण होता है।
- खुद पर विश्वास रखें,आपके अंदर असीमित क्षमता है
आप वह सब कुछ कर सकतें हैं
जिसकी कल्पना करते हैं।
- एक दिन, आपका काम लोगों के नज़रों को भायेगा
विश्वास रखें,सबकी सोच में फर्क आयेगा।
- जो आपको प्यार और सम्मान दे
उसका दिल कभी नही दुखाना चाहिये।
Inspirational Thoughts In Hindi
- इज़्जत करो तो दिल से
दिखावे से ना आप सन्तुष्ट रहोगे और
ना ही सामने वाला।
- सफलता सिर्फ PLAN बनाने से नहीं मिलती
PLAN से लेने वाले ACTION से मिलती है।
- Confidence ताज देता है
लेकिन Over Confidence मात देता है।
- बचपन में जो मां बिना कुछ कहे
हर बात समझ लिया करती थी
जवानी में हम कह देते हैं
रहने दो मां,तुम नहीं समझोगी।
- कितनी भी कठिन परिस्थितियां क्यों ना हो
माँ बाप उसका हल निकाल ही लेते हैं
टूट तो तब जाते हैं,
जब बच्चे ही अकेला छोड़ कर चले जाते हैं।
Inspirational Thoughts In Hindi
- अन्न का सम्मान करें,बेवजह बर्बाद ना करें
ना जाने कितनों को दो वक्त की रोटी नसीब नही होती।
- मान लो तो हार
ठान लो तो जीत
- नौकरी से मिलने वाली सैलरी कितनी भी ज्यादा क्यों ना हो
होते आप नौकर ही हैं।
- जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेके आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देके जाती है।
- कोई भी काम हाथ में लो तो
उसे सौ प्रतिशत देकर पूरा करो
बीच में अधूरा कभी मत छोड़ो।
- दूसरों की खुशी में अपनी खुशी
ढूंढना सीखो।
- अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी बातों पर गौर फरमायें तो पहले आपको दूसरों कि बातों को सुनना आना चाहिए।
- किसी की बात पर आंख बंद कर के विश्वास ना कर लें,एक बार अपने दिमाग से उस पर विचार करें।इसीलिए ऊपर वाले ने सबको अपना खुद का दिमाग दिया है।
दोस्तों आपको यह इंस्पिरेशनल थॉट्स कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बतायें।
धन्यवाद।
Great thoughts
This comment has been removed by the author.
Thanks <3