एक दिन तेरा काम लोगों के नज़रों को भायेगा,
विश्वास रख,सबकी सोच में फ़र्क आयेगा।
लाखों बाधाएँ, तेरे राहों में मुश्किलें खड़ा करने आयेगी,
लेकिन,तेरे पक्के इरादों के आगे वो भी ढ़ेर हो जायेगी।
बस तू अपना काम करता चल,तू अपना काम करता चल…
जो लोग मांगे से ना देते थे नमक
वो भी मिठाई लेकर आयेंगे।
सीधी मुँह बात नहीं करने वाले भी,
तुझको गले लगायेंगे,वो प्यार से पेश आयेंगे।
रिश्तेदार जो छोड़ गये थे,
वो भी रिश्तेदारी निभायेंगे।
अपने रिश्तों की बातों को
जन-जन तक पहुचाएंगे।
जलते थे जो तुझसे वो भी
तेरे हुनर की गाथा गायेंगे।
बैठ किसी कोने में वो भी
ताली खूब बजायेंगे।
बस तू अपना काम करता चल,तू अपना काम करता चल…
तेरी होगी चारों ओर इज्जत,तुझे दिल में बसाया जायेगा
तेरे ही नाम का चर्चा पूरे जग में छायेगा।
बस तू अपना काम करता चल, तू अपना काम करता चल…
दिमाग की बत्ती जला देने वाला कविता। Motivational Poem In Hindi
आपको यह मोटिवेशनल कविता कैसा लगा हमें जरूर बतायें।अगर आपको यह कविता अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ साझा कर के अपना प्यार दिखा सकते हैं।
धन्यवाद।
=== ©===©===©===
Tu Apana Kaam Karata Chal,Tu Apana Kaam Karata Chal…
Aapko yah Inspirational Poem Kaisa laga hame jarur bataye.
Thanks!