इस Mother’s Day पर हम मां पर कविता –माँ के साथ बिताये बचपन के कुछ हसीन पल लेकर आये हैं।जो आपको, आपके बचपन की यादों मेंं डूब जाने पर मजबूर कर देगा।
![]() |
Happy Mother’s Day |
Happy Mother’s Day 2018 Poem In Hindi
मां! बचपन में जब तुम, हाथ पकड़कर चलना सिखाती,
पैरों के लड़खड़ाने पर सम्भलना सिखाती।
गिरना,गिर कर उठना, उठ कर चलना यह है रीत बताती।
गर लग जाये चोट कहीं तो,तुम्हारी वो 2 फूंक ही घाव पर मरहम बन जाती।
गलती करने पर प्यार से समझती,फिर भी ना मानू तो गुस्से में चाटा लगाती।
और रूठ जाने पर, आजा मेरा मुन्ना कह कर बुलाती।
ना चाहते हुए भी अगले ही क्षण, मैं तुम्हारे पास आ जाता,
सुबक-सुबक कर अपना गुस्सा जताता,
ना बोलने का नाटक करके तुम्हे सताता।
फिर तुम अपने कोमल-कोमल हाथों से मेरे बालों को सहलाती,
प्यारी-प्यारी बातें कर कर मुझे मनाती,
और पीठ पर धीरे-धीरे थपकी लगाती।
और ना जाने कब मेरी आँखें लग जाती।
I love You Mammy
Happy Mothers Day
आपको Mothers Day के उपलक्ष्य में माँ पर लिखा गया कविता कैसा लगा कमेंट कर के जरूर बताये।
इस कविता को अपनी माँ के साथ शेयर कर के Mothers Day की बधाई दे सकते हैं।
धन्यवाद।
Bohot acchi poem hai jiske aise lyrics hain jaise song and music and that to with shut eyes as video. It is emotional as well as entertaining and an addition to Hindi entertainment medias as http://www.hindi.media sources of references.
Hoping to get the same type posts from you, will be waiitng for more such ones.
Thanks,
Nice kavita