हो सकता है आपको सभी विचार के बारे में पहले से पता हो,तो हम आपको बताना चाहेंगे कि बातें पता होने और उसको मानने में बहुत फ़र्क होता है।
यहाँ हम आपके साथ जो विचार साझा करने जा रहें हैं उनको सिर्फ पढ़ना नहीं है बल्कि उसे अपने जीवन में उतारना है।
इससे आप कुछ ही दिनों में महसूस करने लगेंगे कि जो जिंदगी कट रही थी अब आप उसे जी रहे हैं।अब फैसला आपको करना है कि जिंदगी को सिर्फ कटने देना है या असल जिंदगी के सुख को अनुभव करना है.
![]() |
Life Changing Thoughts |
जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने वाले क्रन्तिकारी विचार
- खुद पर यकीन रखें
आप के अंदर असीमित शक्ति है,आप कोई भी काम कर सकते हैं.इस बात को गांठ बांध लें.इसके बाद जब भी कोई काम करने जाएँ तो एक बार इस बात को याद कर लें.अब आप महसूस करेंगे कि जो काम आपको पहले नामुनकिन सा लगता था उसे भी आसानी से कर पा रहे हैं.
- माफ़ी मांगना और माफ़ी देना सीखें.
- मानवता सबसे ऊपर है.
- मांगने वाला नहीं, देने वाला बनें
किसी से कुछ मांगो और अगर वह नहीं देता तो बुरा लगता है,इसलिए इस काबिल बनों कि किसी से मांगने की जरूरत ही ना पड़े बल्कि आप खुद दूसरों की मदद कर सको.
- भेड़ चाल से बाहर निकालो,और भीड़ से अलग सोचो
- सच का साथ दें
- गलती स्वीकार करने की हिम्मत रखें
अगर आपसे कोई गलती हो जाता है तो उसे स्वीकार करें।और उसे किस तरह से सुधार सकते हैं इस पर विचार करें।
गलती सभी से होती है,इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।अपनी गलती से सीखें और खुद को और बेहतर बनाये।
- गुस्से पर काबू रखें
अपने गुस्से पर काबू रखें।इससे आपकी कार्य क्षमता कई गुना तक बढ़ जायेगी।
- किसी के भी बात पर बिना सोचे समझे विश्वास ना करें
किसी के भी बात पर विश्वास ना कर लें जब तक खुद से एक बार उसकी सच्चाई को जांच ना लें।किसी भी बात को सच मनाने से पहले खुद के दिमाग के दिमाग का प्रयोग जरूर करें।
ऊपर वाले ने सबको दिमाग इसीलिए दिया है जिससे आप अपना निर्णय खुद से ले सकें।