ऐसा लगता है जैसे समय रुक सा गया हो.आपके लाख चाहने के बावजूद भी समय अपने ही रंग में रंगा हुआ धीरे धीरे चल रहा है… और ऐसे ही चलते-चलते आज परिणाम की घड़ी भी आ चुकी है.अब आप पहले से बहुत ज्यादा उत्साहित हैं अपने रिजल्ट को लेकर.आखिर हों भी क्यों नहीं यह आपके साल भर के मेहनत का फल जो है.
अब आप अपना परीक्षाफल देखते हैं,परिणाम देखने के साथ-साथ आपके चहरे का रंग फीका पड़ता जा रहा है.आपने जितने नंबर पाने का अनुमान लगाया था यह तो उससे बहुत कम आया है.अब आप थोड़ा दुखी हो जाते हैं.
तभी आपके किसी दोस्त का फ़ोन आता है और वह पूछता है- भाई बता तेरा कितना आया मेरा तो इतना आया है.अब आप और दुखी हो गये क्योंकि उसका नंबर तो आपसे ज्यादा आया है.अब अपना नंबर कैसे बताऊ यह सोच कर आप बहाना बनाते है और कहते हैं कि मैंने अभी देखा नहीं है देख कर बताता हूँ.वह बोलता ही रह जाता है कि रोल नंबर दे दे मैं देख कर बता देता हूँ और आप फ़ोन रख देते हैं.
फिर घर वाले पूछते हैं बेटा आज तेरा रिजल्ट आने वाला था न क्या हुआ…?अब आप थोड़ी देर शांत रहते हो.अंदर से डर भी लगता है की नंबर तो कम आयें हैं डाट तो पक्का पड़ने वाली है.फिर भी आप हिम्मत कर के नंबर बता देते हो और जैसा की पहले से पता था बातों की गोली आपके ऊपर दागी जाने लगती है.
थोड़ी देर आप उनकी बातों को तवज्जो देते हैं और फिर अपने ही उधेड़ बुन में कहीं खो जाते हैं……
लोगों की बातों से परेशान आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है क्या करूं,सब बातें सोच-सोच कर आपका सर फटा जा रहा है….
तो चलिए मैं आपकी थोड़ी मदद कर देता हूँ.अब आप खुश हो जाईये कि आपकी भावनावों को समझाने वाला कोई तो है, और सारे टेंशन को थोड़ी देर के लिए भूल जाईये.अब मैं आपको कुछ नायब बातें बताने जा रहा हूँ जरा ध्यान से पढ़ना और समझने की कोशिश करना.
यह जिंदगी की आखिरी परीक्षा नहीं थी.
आपको मन लगा कर अपना कर्म करते जाना है.बस ध्यान रहे की जो भी काम करो उसमें अपना शत प्रतिशत दो,फिर अंजाम कुछ भी हो इसकी चिंता छोड़ दो.
सही कारण का पता लगायें.
किसी के भी बात को दिल पर ना लें
डरें नहीं, अपनी बात को सामने रखें.
कुछ और ज्ञानवर्धक पोस्ट जो आपको पढ़ना चाहिये
Vishnu sir aap k iss quotes se mai to kuchh Sikh liya mera life change ho gaya hi thank u sir
Thanks Dear